
उदयपुर । भगवान महावीर के जन्म कल्याणक पर श्री दिगम्बर जैन बीसा नरसिंहपुरा तेरापंथ समाज आमनाय द्वारा 1934 में मंडी की नाल में स्थापित श्री महावीर चैत्यालय में ध्वजा परिवर्तन का कार्यक्रम 10 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा अध्यक्ष पारस जी सिंघवी बताया कि जन्मोत्सव के सभी आयोजन पंडित अंकित जैन शास्त्री के निर्देशन में संपन्न होंगे । वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश जी टाया ने बताया कि मंदिर की में भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हिरण मगरी सेक्टर - 3 में मुनि पुंगव सुधा सागर जी महाराज के निर्देशन में समाज द्वारा निर्मित नेमिनाथ कॉलोनी में एक भव्य जिनालय का पंचकल्याणक द्वारा शुभारंभ किया गया है जहां वर्तमान में समाज की सभी गतिविधियां संपन्न होती हैं।यहाँ भी उत्तर नायक के रूप में विराजित भगवान महावीर का महोत्सव मनाया जायेगा।