उचित मूल्य दुकानों के लिए साक्षात्कार 15 से

Update: 2026-01-14 13:44 GMT

उदयपुर। जिला रसद कार्यालय, प्रथम में 61 रिक्त उचित मूल्य दुकानों के लिए सक्षम स्तर से अनुमोदन पश्चात् साक्षात्कार 15 जनवरी से आयोजित होंगे। जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर ने बताया कि 15 जनवरी को सुबह 10 बजे से उदयपुर शहर क्षेत्र की दुकानों के लिए साक्षात्कार होंगे। 21 जनवरी को बड़गांव व मावली, 22 को घासा व गिर्वा, 23 को कुराबड़ , बारापाल व वल्लभनगर तथा 24 जनवरी को भीण्डर व कानोड़ क्षेत्र के लिए साक्षात्कार होंगे। साक्षात्कार आवंटन सलाहकार समिति के सदस्य, महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी तथा सहकारिता विभाग के जिला उप पंजीयक के समक्ष होंगे।

Similar News

एमएलए ने दी एमए की परीक्षा...: बेटियों से प्रेरणा पाकर लौटे शिक्षा की राह पर