
उदयपुर, । वाटरषेड परियोजनाओं के क्रियान्वयन में गहन सामुदायिक जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देष्य से भारत सरकार की ओर से वाटरशेड जनसहभागिता कप आयोजित किया जा रहा है। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिया डाबी ने बताया कि वाटरषेड जनसहभागिता कप की जानकारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामुदायिक प्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों, उपभोक्ता समूहों, गैर सरकारी संगठनों, सीएसआर प्रतिनिधियों को देने के लिए आमुखीकरण कार्यषाला 16 अप्रेल को सुबह 11 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी।