आबकारी विभाग का विशेष अभियान - अवैध मदिरा जब्त, वॉश नष्ट

Update: 2025-11-04 11:21 GMT

उदयपुर। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के लिए जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, गश्त, रेड की प्रभावी कार्यवाही कर अभियोग दर्ज किए गए।

आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए बांसवाड़ा में आबकारी निरोधक दल द्वारा मध्यप्रदेश राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र अम्बापुरी, कसारवाड़ी में दबिश की कार्रवाई करते हुए 2 हजार लीटर वॉश नष्ट किया साथ ही 32 बीयर की बोतल फोर सेल इन एमपी एवं 29 बोतल हथकड़ शराब जब्त की। मौके पर नियमानुसार 3 अभियोग दर्ज किए। राजसमन्द जिले के देवगढ क्षेत्र में कामलीघाट थाना क्षेत्र में आबकारी निरोधक दल की कार्रवाई में अवैध मदिरा बरामद करते हुए 3 अभियोग दर्ज किए।

Similar News