मतदान पूर्व 72 घंटे की अवधि अति संवेदनशी, एफएसटी, एसएसटी टीमें सख्ती से जांच करें : प्रेक्षक

By :  vijay
Update: 2024-11-09 14:50 GMT

उदयपुर । विधानसभा उपचुनाव-2024 के तहत 13 नवम्बर को सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित मतदान को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक जे विजया रानी और व्यय प्रेक्षक मनोज अग्रवाल ने शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल की उपस्थिति में बैठक ली। इसमें मतदान पूर्व के 72 घंटो के दरम्यान किए जाने वाले कार्यों को लेकर एक्शन प्लान पर चर्चा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

प्रेक्षक द्वय ने कहा कि मतदान से पूर्व 72 घंटो की समयावधि अति महत्वपूर्ण और संवेदनशील है। इस दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए हर तरह की गतिविधियां यथा शराब एवं नकदी वितरण सहित अन्य कृत्यों की आशंका रहती है। ऐसे में प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहे। एफएसटी, एसएसटी टीमें सख्ती से जांच करें। गांव-गांव तक हेल्पलाइन नंबर और नियंत्रण कक्ष के नंबरों के बैनर बनवाकर लगवाएं जाएं कि आमजन किसी भी अवांछित गतिविधि की सूचना दे सकें। उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर भी व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

प्रारंभ में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने मतदान पूर्व 72 घंटे के दरम्यान कानून व्यवस्था, आचार संहिता, निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन की अक्षरशः पालना, मतदान केंद्रों की व्यवस्थाएं आदि को लेकर विस्तृत कार्ययोजना की जानकारी दी। बैठक में वीसी के माध्यम से जुड़े सलूम्बर जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने भी स्थानीय प्रशासन की ओर से किए जा रहे बंदोबस्त से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल तथा एसपी सलूम्बर राजेश कुमार ने कानून व्यवस्था, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बंदोबस्त आदि की तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में एडीएम सिटी वारसिंह, निर्वाचन व्यय निगरानी प्रकोष्ठ प्रभारी केपीसिंह चौहान, वेब कास्टिंग प्रकोष्ठ के दीपक मेहता, एमसीएमसी प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ कमलेश शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

यह भी दिए निर्देश

प्रेक्षकों ने सभी मतदान केंद्रों की जांच कराकर आवश्यक व्यवस्थाएं, बूथ एवं 200 मीटर के दायरे में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पोसवाल ने सभी सेक्टर ऑफिसर के माध्यम से मतदान केंद्रों का निरीक्षण कराकर रिपोर्ट भेजने के लिए निर्देशित किया। प्रेक्षकों ने बाहर से आए लोगों की मतदान से 48 घंटे पूर्व सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र से निकासी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने सभी होटल, धर्मशालाओं की सघन जांच कराने को कहा। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस और इससे पूर्व कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त जाब्ते की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही जाब्ते की तैनाती इस तरह से हो कि किसी भी बूथ पर आवश्यकता होने पर 15 मिनट के भीतर अतिरिक्त जाब्ता संबंधित स्थल पर पहुंच जाए।

Similar News