श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ 8 सितम्बर से

Update: 2024-09-07 10:18 GMT

उदयपुर। सकल दिगंबर जैन समाज हिरण मगरी सेक्टर 3,4,5 एवं श्री पाश्र्वनाथ क्रांति युवा संस्थान की ओर से पर्वराज पर्यूषण 2024 के अंतर्गत 8 सितम्बर से 17 सितम्बर तक महाअतिशयकारी श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का भव्य आयोजन नागेंद्रा भवन सेक्टर 4 में किया जा रहा है । मुख्य संयोजक निर्मल कुमार मालवी ने बताया कि रविवार उत्तम क्षमा धर्म के दिन प्रात:कालीन सत्र में पाश्र्वनाथ मन्दिर से पालकी एवं घट यात्रा द्वारा श्रीजी को नागेंद्रा भवन ले जाया जाएगा।

जहां मण्डप शुद्धि, ध्वजारोहण के बाद पंचामृत अभिषेक, वृहत शांति धारा,नित्य नियम पूजन एवं विधान संपन्न होंगे। प्रवक्ता रितेश जैन में बताया कि सायंकालीन सत्र में प्रतिदिन संगीतमय आरती, शास्त्र सभा, प्रश्न मंच एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । सांस्कृतिक कार्यक्रमो की श्रृंखला में प्रथम दिन बच्चो के लिए विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष गौरव गनोडिया ने बताया कि दशलक्षण पर्व के अंतर्गत सभी कार्यक्रम आचार्य विशुद्ध सागर संघस्थ बाल ब्रह्मचारी रवि भैया एवं पंडित अभय अभिराम के निर्देशन मे संपन्न होंगे।

Similar News