कलाल समाज मनाएगा सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती 8 नवंबर को

By :  vijay
Update: 2024-10-23 05:35 GMT

 उदयपुर। कलाल समाज के आराध्य देव राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती 8 नवंबर 24, शुक्रवार को सुहालका भवन, सेक्टर 14 उदयपुर में मनाई जाएगी। प्रवक्ता नरेश पूर्बिया ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की कलाल समाज के आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती 8 नवंबर को कलाल महासभा के तत्वाधान में सुहालका भवन में मनाई जाएगी। सुबह प्रातः का 8 बजे सभी समाज जन टाउन हॉल में एकत्र होंगे। टाउन हॉल से दो पहिया व खुली जीप से वाहन रैली निकाली जाएगी। जिसमें पुरुष सफेद कुर्ता पायजामा व महिलाएं पिली साड़ी में होगी। खुली जीप में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की तस्वीर के साथ चलेगी। टाउन हॉल से दिल्ली गेट, बापू बाजार, सूरजपोल, उदयापोल, रेती स्टैंड, सवीना सोमेश्वर महादेव तक वाहन रैली निकाली जाएगी। सोमेश्वर महादेव मंदिर सवीना से सुहालका भवन तक विशाल शोभा यात्रा निकल जाएगी । शौभायात्रा में घोड़े व बग्घियों में सम्मिलित की जाएगी।पुरे मार्ग में स्वागत द्वार लगाएं जाएंगे।बैंड की मधुर धुन के साथ समाज जन नाचने गाते हुए सुहालका भवन जाएगी।सुहालका भवन में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की महा आरती की जाएगी एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के अति वृद्धजनों का सम्मान किया जाएगा। बैठक में नवनिर्वाचित सुहालका समाज के अध्यक्ष सुर्य प्रकाश सुहालका उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। बैठक में लोकेश चौधरी, सूर्य प्रकाश सुहालका, नरेश पूर्बिया,राणा जायसवाल, चुन्नीलाल कलाल, शांति लाल कलाल, जगदीश सुहालका, दीपक सुहालका, सुनीता सुहालका, मंजू पूर्बिया, दीपमाला मेवाड़ा,लीना जायसवाल, दुर्गा टांक,हंसा पूर्बिया, सौम्या सुहालका, कुसुम सुहालका सहित कई गणमान्य समाजबंधु उपस्थित थे।

Similar News