दूसरे दिन पहली एवं दूसरी पारी में क्रमशः 88.52 एवं 89.72 फीसदी रही उपस्थिति

By :  vijay
Update: 2024-10-23 14:40 GMT

 उदयपुर,  । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित हो रही समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी स्तर) दूसरे दिन बुधवार को भी शहर के 88 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई। परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बुधवार को पहली पारी प्रातः 9 से 12 बजे कुल पंजीकृत 28 हजार 272 अभ्यर्थियों में 25 हजार 25 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 3 हजार 247 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार उपस्थिति प्रतिशत 81.52 रहा। इसी प्रकार दूसरी पारी दोपहर 3 से सांय 6 बजे में कुल पंजीकृत 28 हजार 272 अभ्यर्थियों की तुलना में 25 हजार 366 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 2 हजार 906 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार सांयकालीन पारी में उपस्थित प्रतिशत 89.72 प्रतिशत रहा।

Similar News