पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए बेगुनाहों को सकल जैन समाज उदयपुर द्वारा दी भावांजलि

By :  vijay
Update: 2025-04-23 14:25 GMT
पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए बेगुनाहों को सकल जैन समाज उदयपुर द्वारा दी भावांजलि
  • whatsapp icon

उदयपुर, । सकल जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में सर्व समाजजनों ने बुधवार को फतहसागर पाल पर शाम 6.30 बजे पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए बेगुनाहों को कैण्डल मार्च निकालते हुए भावांजलि दी गई। साथ ही सकल जैन समाज सहित सर्व समाजजनों ने इस जघन्य हमले की घोर निंदा करते हुए गहरा शोक और रोष व्यक्त किया है। उन्होंने इस नृशंस हमले को मानवता के खिलाफ एक जघन्य अपराध करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना बहुत ही दर्दनाक, भीषण और बड़ी घटना है, इसे साधारण रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। इसका माकूल जवाब केंद्र की सरकार को देना चाहिए और इस पूरे घटना पर पूरे देश गुस्से में है। देशभक्ति गीतों की धुनों पर फतहसागर पाल पर कैंडल मार्च निकाला। इसके बाद मोमबत्ती जलाकर भारत की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित किए।

महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने कहा कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। यह सिर्फ एक आतंकी हमला नहीं, बल्कि मानवता पर हमला है। सरकार को अब महज बयानों से काम नहीं चलाना चाहिए, बल्कि जमीन पर ठोस और प्रभावी कदम उठाने होंगे ताकि जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारों को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति दे।

पूरे देश को आतंक के खिलाफ एकजुट होने की आवश्यकता जताते हुए परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने कहा कि कि केन्द्र सरकार जम्मू-कश्मीर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े और निर्णायक कदम उठाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पहलगाम हिंसा पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि अब देश निर्णायक कार्रवाई चाहता है. निंदा से काम नहीं चलेगा। जिस तरह से धर्म के आधार पर चिन्हित करके पर्यटकों को मारा गया है, वह बेहद ही दुखद घटना है। कश्मीर में जिस तरह से शांति स्थापित हुई थी, उसे आतंकवादी पाकिस्तान के शह पर एक बार फिर डिस्टर्ब करना चाहते हैं। आतंकवादियों के इस मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

शहर विधायक ताराचंद जैन,सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, महावीर जैन परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर, जीतो अध्यक्ष यशवंत आंचलिया, जेएसजी मेवाड़ रीजन अध्यक्ष अरूण माण्डोत, महावीर युवा मंच संस्थान अध्यक्ष अशोक कोठारी आदि ने भी संबोधित किया। गायत्री मंत्र व शांति मंत्र का जाप एवं 11 नवकार महामंत्र का जाप कराया गया। इसके बाद मोमबत्ती जलाकर भारत की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित किए।

भावाजंली कार्यक्रम में विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने नवकार महामंत्र एवं गायत्री महामंत्र के मंगला चरण से शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन दीपक सिंघवी, आभार सुधीर चित्तौड़ा ने ज्ञापित किया।- Sakal Jain Samaj Udaipur paid tribute to the innocents killed in the terrorist attack in Pahalgam.

Tags:    

Similar News