वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: उदयपुर से 218 लोग हवाई तथा 1089 लोग रेल से करेंगे तीर्थ यात्रा

Update: 2024-09-30 12:03 GMT

उदयपुर। देवस्थान विभाग के माध्यम से संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित तीर्थ यात्राओं के लिए लाभार्थियों की ऑनलाइन लॉटरी सोमवार को जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में निकाली गई।

कलक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग कार्यालय में एडीएम राठौड़ ने कम्प्यूटर पर बटन दबाकर उदयपुर जिले से चयनित तीर्थ यात्रियों की लॉटरी निकाली। देवस्थान विभाग के अतिरिक्त आयुक्त जतिन गांधी ने बताया कि उदयपुर जिले में कुल 5358 आवेदन जमा हुए थे, इसमें आवेदक व जीवन साथी मिलाकर कुल 9223 लोग शामिल थे। लॉटरी के माध्यम से हवाई यात्रा के लिए 218 लोगों तथा रेल यात्रा के लिए 1089 लोगों सहित कुल 1307 लाभार्थियों का चयन किया गया। हर्वा और रेल यात्रा के लिए क्रमशः 218 और 1089 लोगों की प्रतीक्षा सूची भी जारी की गई है। एडीएम श्री राठौड़ ने सभी चयनित यात्रियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माधुरी, सीएमएचओ डॉ शंकरलाल बामणिया, डीओआईटी की संयुक्त निदेशक सुश्री शीतल अग्रवाल आदि भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत रेल से यात्रा में देश भर के 15 धार्मिक स्थल शामिल हैं, इनमें से लाभार्थियों की ओर से प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित किसी एकस्थल की निःशुल्क यात्रा कराई जाती है। वहीं हवाई यात्रा के लिए काठमांडू नेपाल स्थित पशुपतिनाथ शामिल है।

Similar News