70वां वन्यजीव सप्ताह आज से स्वच्छता कार्यक्रम, इको ट्रेल, परिचर्चा के साथ होगी विभिन्न गतिविधियां
उदयपुर, 1 अक्टूबर। वन विभाग, ग्रीन पीपल समिति और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के तत्वाधान में 70वां वन्यजीव सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। सप्ताह का उद्घाटन समारोह 2 अक्टूबर को सुबह 8ः30 बजे जैविक उद्यान सज्जनगढ़ बायोपार्क में उदयपुर सांसद डॉ.मन्नालाल रावत के मुख्य आतिथ्य में मनाया जाएगा। विशिष्ट अतिथि उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, महापौर जी.एस.टांक, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल व मुख्य वन संरक्षक एस.आर.वी.मुर्थी होंगे।
उप वन संरक्षक डी.के.तिवारी ने बताया कि सप्ताह के अंतर्गत वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा। 2 को उद्घाटन समारोह पश्चात स्वच्छता कार्यक्रम व विद्यार्थियों को बायोलॉजिकल पार्क का भ्रमण करवाया जाएगा। 3 को सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में सुबह 7 से 9 बजे तक इको ट्रेल, 4 को सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक बाघदड़ा नेचर पार्क में वाइल्ड विजडम क्विज व इको ट्रेल का आयोजन होगा। 5 को सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक गुलाबबाग बर्ड पार्क में इको ट्रेल, 6 को सुबह 7 से 9 बजे तक इको टोन पार्क में इको ट्रेल व विशेषज्ञ इस्माइल अली दुर्गा द्वारा महासीर कन्जर्वेशन पर परिचर्चा की जाएगी। 7 को सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता होगी तथा 8 अक्टूबर को सुबह 10 से 11.30 बजे तक वन्यजीव सप्ताह का समापन समारोह और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन होगा।