उदयपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय मालवी, जिला- उदयपुर की कक्षा 6 (सत्र 2026-27) में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार 30 अगस्त तक कर सकेंगे। प्रधानाचार्य ने बताया कि अभ्यर्थी 28 से 30 अगस्त तक विद्यालय की वेबसाइट पर त्रुटि-सुधार विंडो (करेक्शन विंडो) के माध्यम से अपने वर्ग, जाति, लिंग विकलांगता, परीक्षा का माध्यम इत्यादि जानकारी में त्रुटि सुधार कर सकते हैं।