नेमिनाथ जिनालय में मूलनायक भगवान पर किया महामस्तकाभिषेक व शांतिधारा

Update: 2026-01-06 10:27 GMT

उदयपुर, । हिरण मगरी सेक्टर 3 स्थित दिगंबर जैन बीसा नरसिंहपुरा तेरापंथ समाज द्वारा नेमिनाथ जिनालय में मंगलवार को महामस्तकाभिषेक वृहद शांतिधारा का आयोजन किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश टाया ने बताया कि इस अवसर पर समाज के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन परम संरक्षक महेंद्र टाया, अध्यक्ष पारस सिंघवी, ऋषभ जसींगोत, विनोद भोजावत, राजेंद्र अखावत प्रकाश खेड़ी वाले व अन्य समाज जनों की उपस्थिति में किया गया। कैलेंडर का प्रकाशन विगत 30 वर्षों से हो रहा है इसमें जैन तिथियो को स्थान दिया गया है तथा पूरे समाज में विज्ञापन दाताओं के सहयोग से निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है । कैलेंडर संपादन पं.अंकित जैन शास्त्री के निर्देशन में किया गया। 

Similar News