विद्यालय में छात्रा से दुर्व्यवहार की घटना पर कार्रवाई - व्याख्याता को किया एपीओ
उदयपुर, । फतहनगर के महात्मा गाँधी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत व्याख्याता जगदीश प्रसाद सिंघल द्वारा कक्षा 10 की एक छात्रा को थप्पड़ मारने एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की घटना प्रकाश में आने के बाद शिक्षा विभाग ने संबंधित कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे एपीओ कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय के विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं ग्रामीणजन में रोष व्याप्त हो गया था, मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा व्याख्याता सिंघल को तत्काल प्रभाव से विद्यालय से कार्यमुक्त करते हुए उनका मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, मावली किया गया है। इस प्रकरण में आगे की आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई एवं जांच की हेतु संयुक्त निदेशक को लिखा है।