उदयपुर। प्रदेश के कृषि एवं उद्यानिकी, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा एवं जन अभियोग निराकरण विभाग मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा उदयपुर जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार डॉ मीणा गुरूवार सुबह 11 बजे उदयपुर में नवनिर्मित कृषि भवन का लोकार्पण करेंगे। उदयपुर प्रवास के दौरान डॉ मीणा का रात्रि विश्राम कृषि विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में रहेगा। मीणा 9 अगस्त को अपराह्न 3 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।