सड़क सुरक्षा माह के तहत पुरस्कार वितरण समारोह

By :  vijay
Update: 2025-02-01 13:05 GMT

उदयपुर । जिला प्रशासन, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग और आधार फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा माह के अंतर्गत शनिवार को नगर निगम के दीनदयाल सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित गतिविधियों में सहयोग प्रदान करने वाले अधिकारीगण, पुलिसजावन, विद्यार्थीवर्ग, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं जागरूकजन को सम्मानित किया और कहा कि हम सभी का दायित्व है कि यातायात नियमो का पालन करे और आमजन को भी इसके प्रति जागरूक करें। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने बताया कि यक कार्यक्रम समापन समारोह नहीं करके, पुरस्कार वितरण समारोह रखा गया। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान सतत जारी रहेगा। कार्यक्रम में यातायात पुलिस उपाधीक्षक अशोक आंजना, यातायात निरीक्षक सुनील कुमार, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा ने भी विचार रखे।

Similar News