उदयपुर, । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्तवाधान में विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश गुप्ता के निर्देशन में बुधवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में मिरेन्डा स्कूल सेक्टर न.5, भूपाल नोबल लॉ कॉलेज, वेंकटेश्वर इस्टीट्युट ऑफ फैशन टाक्नोलॉजी उदयपुर में जागरूकता कार्यक्रम हुए।
जागरूकता कार्यक्रमों में प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने संविधान के संबंध में जानकारी दी। सविंधान की उदद्ेशिका का वाचन करते हुए बाल संसद का भी मंचन किया गया ।
कार्यक्रम में उदयपुर जिले के लीगल लीट्रेसी क्लब विद्यालयो एवं लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राआें द्वारा बढ़़चढ़ कर हिस्सा लिया। लीगल लीट्रेसी क्लब विद्यालयो के बच्चों द्वारा प्रतियोगिताए एवं रैलियां भी आयोजित की गई । बी.एन.लॉ कॉलेज में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में न्यायाधीश वाणिज्यिक न्यायालय उदयपुर महेन्द्र कुमार दवे द्वारा संविधान के बारे में विस्तार से जानकारिया दी गई ।