
उदयपुर । भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान की उदयपुर शाखा सीकासा के तत्वाधान में सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन में "सीए स्टूडेंट्स ब्रांच लेवल नेशनल टैलेंट सर्च" का आयोजन किया गया।
सीकासा अध्यक्ष सीए. कपिल कुमार जोशी ने बताया की वाद-विवाद प्रतियोगिता (डिबेट कम्पीटीशन) में आठ स्टूडेंट और पीच डेक कम्पीटीशन में चार विद्यार्थियों ने भाग लिया। सीए. कपिल कुमार जोशी ने बताया डिबेट कॉम्पिटिशन में विजेता चंचल काबरा (फेवर) भूमि अरोड़ा (अगेंस्ट), रहे इसी तरह पीच डेक कॉम्पिटिशन के विजेता विवान बंसल और सिद्दीका जावरा रहे। दोनों कम्पीटीशन में सीए. राधिका सिंह और सीए. वात्सल्य सोनी जज रहे।
इसी क्रम में सीए विद्यार्थियों के लिये ट्रैकिंग एडवेन्चर का आयोजन हुआ सीकासा अध्यक्ष सीए. कपिल कुमार जोशी ने बताया कि उदयपुर के पास ही ईसवाल स्थित धुणी माता मंदिर से अति उत्साहपूर्वक 30 से अधिक सीए स्टूडेंट्स ने ट्रेकिंग एडवेन्चर में भाग लिया।
उदयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए. राहुल माहेश्वरी ने बताया कि पहले भी सीए सदस्यों के लिये ट्रैकिंग एडवेंचर किया गया। जिसका बेहतर परिणाम रहा व विद्यार्थियों की मांग पर दूसरी बार ट्रैकिंग एडवेंचर सीए विद्यार्थियों के लिये किया गया जो कि अत्यंत सफल रहा। कार्यक्रम में शाखा के उपाध्यक्ष सीए. चिराग धर्मावत भी उपस्थित रहे। ट्रैकिंग एडवेन्चर का कार्यक्रम सीए. सुरेन मेनारिया और सीए. नरेश कुमार सुथार के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।