आबकारी विभाग का विशेष अभियान,प्रदेश में हजारों लीटर वॉश एवं भट्टियां नष्ट

Update: 2025-11-08 11:27 GMT

उदयपुर, । आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश मंे अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के लिए जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, गश्त, रेड की प्रभावी कार्यवाही कर अभियोग दर्ज किए गए।

आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा के परिवहन व विक्रय पर आबकारी निरोधक टीमों द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जयपुर में आबकारी थाना शाहपुरा एवं पीओ चाकसू की संयुक्त कार्रवाई में 114 लीटर हथकड़ शराब जब्त कर 2300 लीटर वॉश सहित 3 भट्टियां नष्ट की गई। झालावाड़ में एक मोटरसाईकल सवार को 46 पव्वे अवैध देशी मदिरा के विक्रय करते हुए गिरफ्तार किया। परबतसर में दबिश देकर 200 लीटर वॉश नष्ट की एवं 6 लीटर हथकड़ शराब जब्त किया। हनुमानगढ में जामनगर एक्सप्रेस वे नगराना टोल नाका पर सघन नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली गई। इसी प्रकार प्रदेश के अन्य जिलों में भी विशेष निरोधात्मक अभियान के नाकाबंदी, दबिश व सघन गश्त की जा रही है।

Similar News