उदयपुर, । अरावली पर्वतमाला के संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उदयपुर सहित अरावली विस्तार के जिलों में अवैध खनन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है। उदयपुर में जिला कलेक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में प्रभावी कार्रवाई करते हुए संयुक्त निरीक्षण दल ने विभिन्न स्थानों पर अवैध खनन व निर्गमन के मामलों में बड़ी कार्रवाई की है।
खनि अभियंता आसिफ अंसारी ने बताया कि अभियान के तहत बुधवार को संयुक्त निरीक्षण दल द्वारा उदयपुर जिले की घासा तहसील के बिकरणी ग्राम में खनिज मेसनरी स्टोन के लगभग 20 टन अवैध खनन का प्रकरण बनाकर 1,09,000 रुपये की पेनल्टी वसूली की गई।
इसी क्रम में मावली के फतहनगर ग्राम में खनिज क्वार्ट्ज के अवैध निर्गमन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर मय खनिज जब्त किया गया, जिससे 31,150 रुपये की वसूली की गई। वहीं ऋषभदेव क्षेत्र में अवैध निर्गमन के खिलाफ कार्रवाई कर एक ट्रैक्टर मय 4 टन मेसनरी स्टोन जब्त किया गया। इसके अलावा घासा क्षेत्र में ईंट भट्टे पर भी कार्रवाई की गई। अंसारी ने बताया कि राज्य सरकार अरावली क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पूरी तरह से कटिबद्ध है। अवैध खनन करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।