मुख्यमंत्री शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री व युपी सीएम का एयरपोर्ट पर किया स्वागत
उदयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की। शर्मा ने एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा उत्तरप्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगवानी की।
रणकपुर, पाली में सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर के परिवार में वैवाहिक आयोजन में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार दोपहर डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। यहां जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सहकारिता मंत्री गौतम दक, सांसद डॉ मन्नालाल रावत, विधायक उदय लाल डांगी, सलूम्बर विधायक शांतादेवी, निम्बाहेड़ा विधायक चंद कृपलानी, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, आईजी गौरव वास्तव, जिला कलक्टर नमित मेहता, एसपी योगेश गोयल, समाजसेवी पुष्कर तेली और गजपाल सिंह ने उनका स्वागत किया।
इसके पश्चात् उत्तरप्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विमान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। मुख्यमंत्री शर्मा ने उनकी अगवानी की। योगी ने हेलीकॉप्टर से रणकपुर के लिए प्रस्थान किया। मुख्यमंत्री शर्मा ने कुछ देर एयरपोर्ट के रिजर्व लाउंज में रूक कर कार्यकर्ताओं से चर्चा की। इस बीच केंद्रीयगृह मंत्री अमित शाह विषेष विमान से डबोक पहुंचे। मुख्यमंत्री शर्मा सहित सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने गृहमंत्री का स्वागत किया। शाह और मुख्यमंत्री शर्मा हेलीकॉप्टर से रणकपुर पहुंचे तथा वहां वैवाहिक आयोजन में भाग लेकर पुनः डबोक एयरपोर्ट लौटे। यहां से शाह ने नई दिल्ली के लिए तथा मुख्यमंत्री शर्मा ने जयपुर के लिए प्रस्थान किया।