राष्ट्रीय चिंतन शिविर में भाग लेने पहुंचे सीएम, महिला एवं बाल विकास को लेकर होगा मंथन

Update: 2025-01-11 07:43 GMT

उदयपुर में महिला एवं बाल विकास की चुनौतियों और उनके समाधान विषय पर आयोजित राष्ट्रीय चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यहां पहुंचे। यह शिविर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। शिविर की अध्यक्षता केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी कर रही हैं।

चिंतन शिविर में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सहित विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मंत्रीगण और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित हुए। शिविर में महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास की राह में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर गहन चर्चा होनी है। इस मंथन का उद्देश्य नीतिगत सुधारों और कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाना है ताकि महिला एवं बाल विकास की दिशा में सकारात्मक बदलाव लाए जा सकें।

Similar News