उदयपुर, । राजस्थान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार शर्मा अपने दो दिवसीय उदयपुर रेंज प्रवास पर मंगलवार को खेरवाड़ा पुलिस प्रशिक्षण स्कूल पहुंचे। यहां उन्होंने मेवाड़ भील कोर के जवानों की संपर्क सभा लेकर उनकी समस्याएं सुनीं और आत्मीय संवाद कर प्रोत्साहित किया।
डीजीपी शर्मा ने कहा कि एमबीसी पूरे देश के लिए गौरव का विषय है और यहां के जवानों की हर जरूरत का पूरा—पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने स्थानीय साधन—संसाधनों के साथ पूरे उत्साह के साथ कार्य कर रहे जवानों को प्रोत्साहित भी किया।
जवानों ने खुलकर रखी अपनी बात :
संपर्क सभा में एमबीसी के जवानों ने बिना संकोच अपनी बात रखते हुए भर्ती प्रक्रिया, पदोन्नति, बैरक, चहारदिवारी, भवन मरम्मत, छत-शौचालय की स्थिति, पे ग्रेड जैसी विविध समस्याओं को सामने रखा और इनके समाधान का आग्रह किया।
इस पर डीजीपी शर्मा ने आश्वस्त किया कि जवानों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि “अपेक्षित प्रस्ताव शीघ्र भेजें, बजट हम उपलब्ध कराएंगे लेकिन काम कराना आपकी जिम्मेदारी होगी।”
डीजीपी ने यह भी कहा कि यदि तीन माह में कोई सुधार नहीं होता तो जवान सीधे कमांडेंट को इसकी सूचना दें। साथ ही, उन्होंने आदेश दिया कि हर माह स्टाफ काउंसिल की बैठक आयोजित हो, ताकि समय-समय पर समस्याओं की समीक्षा और समाधान हो सके।
सभा में रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव, पुलिस मुख्यालय के डीआईजी (कार्मिक) कुंवर राष्ट्रदीप, कमांडेंट निरंजन चारण, एमबीसी के एडीएसपी मंजीत सिंह, एडीएसपी खेरवाड़ा अंजना सुखवाल सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी—कार्मिक मौजूद रहे।
