सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन 17 को

By :  vijay
Update: 2025-07-14 14:34 GMT
  • whatsapp icon

उदयपुर। राज्य स्तरीय सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन गुरुवार 17 जुलाई को राजधानी जयपुर स्थित दादिया वाटिका में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्रीए भारत सरकार अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में होगा। इसकी तैयारियों की समीक्षा के संबंध सोमवार को मुख्य सचिव   सुधांश पंत की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से राज्यस्तरीय बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में उदयपुर से संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानीए जिला कलेक्टर नमित मेहताए एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंहए जिला परिषद सीईओ रिया डाबी आदि अधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डिओआईटी सभागार से ऑनलाइन जुड़े। बैठक में मुख्य सचिव  पंत द्वारा आयोजन में विभिन्न विभागों की सहभागिता के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए दिशा निर्देश प्रदान किए गए। संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर ने भी सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जिले से उक्त कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के आवागमनए रूट चार्ट संबंधित एवं कार्यक्रम के जिला स्तरीय आयोजन समेत अन्य आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करते हुए आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News