छात्रवृत्ति योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन की तिथियां बढ़ाई

By :  vijay
Update: 2025-05-02 18:35 GMT
  • whatsapp icon

उदयपुर, । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। संयुक्त निदेषक गिरीष भटनागर ने बताया कि षिक्षण संस्थानों के छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीयन, नवीनीकरण, कोर्स मैपिंग, मान्यता एवं पाठ्यक्रमवार फीस स्ट्रक्चर अद्यतन करने की अंतिम तिथि 28 मई निर्धारित की गई है। इसी प्रकार उत्तरमैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों द्वारा पेपरलैस ऑनलाइन आवेदन पत्र पंजीकरण कर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2025 निर्धारित की गई है। श्री भटनागर ने बताया कि सभी विभागीय छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए पात्र विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News