उदयपुर, । केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथसिंह 21 अप्रेल सोमवार को डबोक एयरपोर्ट आकर आबू रोड़ प्रस्थान करेंगे।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री सिंह सोमवार सुबह 11.15 बजे विशेष विमान से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा मनपुर एयरस्ट्रिप आबूरोड़ के लिए प्रस्थान करेंगे। सिंह शांति वन आबू रोड में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात् अपराह्न 3.25 बजे पुनः डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा 3.30 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को रक्षा मंत्री की यात्रा के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।