उप मुख्यमंत्री ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात

By :  vijay
Update: 2025-01-10 17:03 GMT

उदयपुर, । उदयपुर प्रवास पर पहुंचीं राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शुक्रवार देर शाम केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री  अन्नपूर्णा देवी से होटल रेडिसन ब्लू पैलेस में मुलाकात की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री का राज्य सरकार की ओर से स्वागत किया। साथ ही चिन्तन शिविर के एजेण्डे एवं महिला एवं बाल विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से महिलाओं व बच्चों के समेकित विकास को लेकर संचालित योजनाओं से भी केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया।

Similar News