पति से विवाद,पत्नी ने खुद को आग लगाई:बचाने गई सास भी जिंदा जली; कमरे में दोनों के कंकाल मिले

Update: 2025-08-08 07:33 GMT
पति से विवाद,पत्नी ने खुद को आग लगाई:बचाने गई सास भी जिंदा जली; कमरे में दोनों के कंकाल मिले
  • whatsapp icon

उदयपुर ।   पति से विवाद के बाद पत्नी ने खुद को आग लगा ली। बचाने गई महिला की सास भी जिंदा जल गई। आग पर काबू पाने तक सास-बहू की केवल हडि्डयां ही बची थी। घटना बड़गांव थाना क्षेत्र के जिंडोली गांव की रात 10:30 बजे की है। सीआई पूरणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिंडोली निवासी मांगी गमेती (35) और उसके पति गोपीलाल गमेती उर्फ गोपा के बीच घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया था।

आधे घंटे तक दोनों में बहस होती रही। इस बीच, सास पप्पा बाई (65) उनसे समझाइश करती रही, लेकिन उनकी दोनों ने ही नहीं सुनी। सीआई ने बताया- मांगी गुस्सा होकर मकान के सामने ही बाड़े में बने कमरे में चली गई। वहां खुद पर डीजल या केरोसिन डालकर आग लगा दी।

पीछे से बचाव करने गई सास पप्पा बाई भी आग की चपेट में आ गई। कमरे में चारा और अन्य सामान रखा था, जिससे आग फैल गई। आग से सास-बहू जिंदा जल गई। आग इतनी भीषण थी कि सास-बहू के कंकाल ही मिले। साथ ही बाड़े में उनके पैरे के कड़े अलग पड़े मिले।

Similar News