बिजली-पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित को लेकर जिला प्रशासन गंभीर

By :  vijay
Update: 2025-04-11 14:09 GMT
बिजली-पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित को लेकर जिला प्रशासन गंभीर
  • whatsapp icon


उदयपुर,। भीषण गर्मी के दौर में बिजली-पानी की निर्बाध आपूर्ति को लेकर जिला प्रषासन पूरी तरह से गंभीर है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा अजमेर डिस्कॉम के अधिकारियों की बैठक लेकर आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। इसके अलावा सभी उपखण्ड अधिकारियों को अपने क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की लगातार मोनिटरिंग करते हुए आवष्यक कदम उठाने के भी निर्देष दिए।

जिला कलक्टर   मेहता ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट कक्ष में बिजली और जलापूर्ति व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने पीएचईडी के अधिकारियों से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सब-डिजीवन वार जलापूर्ति की स्थिति, पानी की उपलब्धता, संवेदनषील क्षेत्रों के लिए बैकअप प्लान आदि की जानकारी ली। उन्होंने हैंडपंप व नलकूप के बकाया सभी काम 30 अप्रेल तक पूर्ण कराने के लिए पाबंद किया। जिला कलक्टर ने अजमेर डिस्कॉम के अधिकारियों से भी सब डिवीजन वार बिजली की मांग, खपत, ट्रिपिंग, लोड आदि की जानकारी ली। साथ ही पिछले दो-तीन दिन में तकनीकी समस्या के चलते आई परेषानी और उसके निस्तारण की तथ्यात्मक जानकारी ली। बैठक में पीएचईडी एवं अजमेर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता, अधिषासी अभियंता, सहायक अभियंतागण आदि उपस्थित रहे।

फील्ड विजिट करें, आमजन के संपर्क में रहें

जिला कलक्टर ने कहा कि भीषण गर्मी के दौर में बिजली-पानी आपूर्ति संबंधी समस्याएं रह सकती हैं। अधिकारी नियमित रूप से फील्ड विजिट कर संभावित समस्याओं को चिन्हित कर उनका त्वरित समाधान करें। उन्होंने अधिकारियों को आमजन से संपर्क में रहने की भी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अधिकारी फोन हमेषा चालू रखें तथा लोगों को संतोषप्रद जवाब दें।

Tags:    

Similar News