जिला कलेक्टर ने किया सिटी राउंड

By :  vijay
Update: 2025-07-15 13:26 GMT
जिला कलेक्टर ने किया सिटी राउंड
  • whatsapp icon

उदयपुर, । जिला कलेक्टर नमित मेहता मंगलवार दोपहर शहर के विभिन्न हिस्सों में हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत चल रहे पौधरोपण कार्यों का अवलोकन करने हेतु सिटी राउंड पर रहे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ गुलाब बाग, आयड़ नदी, रत्नागिरी नगर वन पहाड़ी आदि स्थलों का दौरा किया और मौके पर पौधरोपण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।

मंगलवार दोपहर जिला कलेक्टर गुलाब बाग पहुचें जहाँ उन्होंने लगाए जा रहे पौधों की प्रजातियों, उनकी संख्या तथा रख-रखाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं, आयड़ नदी किनारे और रत्नागिरी नगर वन क्षेत्र में हो रहे वृक्षारोपण कार्यों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थानीय जलवायु के अनुकूल व टिकाऊ प्रजातियों के पौधे ही लगाए जाएं। इसके साथ ही पौधों की नियमित देखभाल, सिंचाई, गार्डिंग एवं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर मेहता ने आयड़ नदी के आसपास चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों को भी देखा और कहा कि हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ इन क्षेत्रों को आमजन के लिए आकर्षक और स्वच्छ बनाया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को पौधरोपण कार्य समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान यूडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, उप वन संरक्षक मुकेश सैनी, अजय चित्तोड़ा, नगर निगम एसई मुकेश पुजारी, सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News