डॉ. मेघवाल को राज्यपाल ने पीएचडी से किया सम्मानित

Update: 2025-12-23 13:10 GMT

उदयपुर,। भानसोल के डॉ. राजेन्द्र कुमार मेघवाल को माननीय राज्यपाल ने पी.एच.डी की उपाधि से सम्मानित किया। चेटक सर्कल स्थित बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में कार्यरत् मावली उपखण्ड के भानसोल निवासी डॉ. राजेन्द्र मेघवाल को रविवार को आयोजित मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के 33वों दीक्षांत समारोह मे माननीय राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागडे ने डॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी उपाधि से सम्मानित किया समारोह में पंजाब के माननीय राज्यपाल  गुलाब चन्द कटारिया, उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा एवं महिला बाल विकास राज्य मंत्री मंजू बाघमार उपस्थित रहे। डॉ. राजेन्द्र ने अपना शोध कार्य राजस्थान में पशुधन प्रशासन का एक अनुभव मूलक अध्ययन (राजस्थान की कृत्रिम गर्भाधान की नीति के संदर्भ में) विषय पर प्रो.सी.आर सुथार (सेवानिवृत अधिष्ठाता) के निर्देशन में पुरा किया।

Similar News