आयड़ स्थित चंद्रप्रभु जैन मंदिर में हुआ आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-06-19 08:48 GMT
आयड़ स्थित चंद्रप्रभु जैन मंदिर में हुआ आयोजन
  • whatsapp icon

उदयपुर । शहर के आयड़ स्थित चंद्रप्रभु जैन मंदिर में जैन विधान मण्डल की महिलाओं ने धूमधाम से विधान किया। जिसमें महिलाओं ने पिंक कलर की वेशभूषा में उपस्थित हुई । मण्डल की अलका जैन व मेघना जैन ने बताया कि जैन धर्म के तेरहवें तीर्थंकर भगवान विमलनाथ के मोक्ष कल्याणक अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की गई, भगवान को अर्घ्य समर्पित किए गए, अंत में जयकारों के साथ भगवान की मंगल आरती भी की गई । मण्डल की महिलाएं प्रत्येक माह शहर के अलग अलग जैन मंदिरों में विधान का आयोजन करती है। इस अवसर पर विधान में अलका जैन, मेघना जैन, ममता जैन, प्रियंका जैन, कविता जैन, सीमा जैन, ऊषा जैन, सरोज जैन एवं संगीता जैन मौजूद रही। 

Tags:    

Similar News