69वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में राजस्थान और अन्य टीमों के रोमांचक मुकाबले
उदयपुर । 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता (19 वर्ष छात्र वर्ग) के तहत मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में कई रोमांचक और एकतरफा मैच देखने को मिले। खेलगांव के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर राजस्थान ने जम्मू-कश्मीर को 4-2 से हराकर जीत दर्ज की। झारखंड ने छत्तीसगढ़ को 18-1 से करारी शिकस्त दी। केरल ने तमिलनाडु को 6-1 से पराजित किया। एक अन्य मुकाबले में राजस्थान ने कर्नाटक को 4-1 से हराया। वहीं आईपीएससी ने तेलंगाना को कड़े मुकाबले में 5-4 से मात दी। बीएन कॉलेज ग्राउंड ‘ए’ पर केरल ने महाराष्ट्र को 4-1 से हराया। सीआईएससीई ने आईपीएससी को 5-1 से पराजित किया। उत्तर प्रदेश ने डीएवी को 7-0 से एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी। बीएन कॉलेज ग्राउंड ‘बी’ पर चंडीगढ़ ने उत्तराखंड को 5-2 से हराकर जीत हासिल की।
एमबी कॉलेज ग्राउंड पर हिमाचल प्रदेश ने सीबीएसई वेलफेयर को 25-0 से हराकर दिन की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इसके बाद खेले गए मुकाबले में पंजाब ने हिमाचल को 5-1 से पराजित किया। बिहार ने पुडुचेरी को 10-1 से हराया। प्रतियोगिता में टीमों का आक्रामक खेल और बेहतरीन तालमेल दर्शकों के लिए खास आकर्षण रहा।
आज होंगे ये मुकाबले
रोमांचक मुकाबले में बुधवार को राज्य स्तरीय/अंतर-राज्यीय प्रतियोगिता के कई अहम मुकाबले खेले जाएंगे। सभी मैदानों पर मुकाबलों की शुरुआत सुबह 7ः30 बजे से होगी। टीमें पूरे जोश और तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगी।
एम.बी. ग्राउंड पर पहला मैच आंध्र प्रदेश बनाम बिहार (पूल - एच), दूसरा मैच तमिलनाडु बनाम हरियाणा (पूल एफ) तीसरा मैच उत्तराखंड बनाम दिल्ली (पूल बी) के मध्य खेला जाएगा। बी.एन. (ए) ग्राउंड पर पहला मैच पुदुच्चेरी बनाम विद्या भारती (पूल एच) दूसरा मैच कर्नाटक बनाम जम्मू एवं कश्मीर (पूल ई) तीसरा मैच पंजाब बनाम सीबीएसई वेलफेयर (पूल डी) के मध्य ख्ेला जायेगा वहीं बी.एन. (बी) ग्राउंड पर पहला मैच सीबीएसई और तेलंगानना (पूल जी), दूसरा मैच डीएवी कॉलेज एमसी बनाम गुजरात, खेलगांव ग्राउंड पहला मैच राजस्थान बनाम ओडिशा, दूसरा मैच छत्तीसगढ़ बनाम मध्य प्रदेश, तीसरा मैच सीबीएसई वेलफेयर बनाम पश्चिम बंगाल आयोजकों के अनुसार सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।