उदयपुर । जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर एडीएम राठौर ने जल सेवा आंकलन के तहत जहां जल जीवन मिशन के तहत सेवाएं शुरू हो चुकी है वहां आवश्यक पैरामीटर्स के संबंध में जांच करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके तहत मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति, नियमितता तथा अन्य नॉर्म्स की पालना सुनिश्चित होने की जांच करने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि वर्तमान में उदयपुर जिले में ऐसी 14 ग्राम पंचायते हैं जहां जलसेवा आंकलन किया जाना है जो की विलेज वॉटर सैनिटेशन कमेटी के जरिए किया जाएगा। इस दौरान बैठक में जल जीवन मिशन की जिले में प्रगति की भी समीक्षा हुई तथा एडीएम द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की शीघ्र प्राप्ति के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में विभाग के एक्सईएन ललित कुमार नागौरी सहित अभियंता एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।