उदयपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए व्यापक जनजागरण अभियान शुरू

Update: 2025-11-10 19:00 GMT

उदयपुर, । लोकतंत्र के महापर्व की नींव मजबूत करने के लिए उदयपुर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर-2026) का गणना चरण जोरों पर है। बूथ लेवल अधिकारी हर घर पहुंचकर मतदाता गणना प्रपत्र वितरित और संकलित कर रहे हैं। प्रभारी अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद उदयपुर  रिया डाबी ने इस मिशन को एक जन-आंदोलन का रूप देने के लिए सभी राजकीय और निजी विश्वविद्यालयों और जिला स्तरीय अधिकारियों को वोटर अवेयरनेस फोरम (वीएएफ) को सक्रिय करने पर जोर दिया है। यदि किसी विभाग में वोटर अवेयरनेस फोरम गठित नहीं हुआ है, तो तुरंत गठित करने के निर्देश दिए हैं।

अभियान की रूपरेखा-

प्रभारी अधिकारी स्वीप के निर्देशानुसार यदि किसी कार्यालय में वीएएफ गठित नहीं है, तो तत्काल गठन करें और बैठक लेकर एसआईआर-2026 की सरल प्रक्रिया को अपनी टीम के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने का रोडमैप तैयार करें। जागरूकता गतिविधियों के फोटोग्राफ और शॉर्ट वीडियो क्लिप ेममचण्बचवण्नकंपचनत/हउंपस.बवउ पर ईमेल और सीईओ राजस्थान के सोशल मीडिया पर टैग करेंगे। लीड बैंक ऑफिसर के सहयोग से सभी बैंकों और एटीएम पर एसआईआर-2026 के पोस्टर लगाए जाएंगे। जिला उद्योग केंद्र द्वारा औद्योगिक इकाइयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। महिला अधिकारिता विभाग और राजीविका मैगा रैली का आयोजन करेगा। कृषि (विस्तार) विभाग को हर किसान तक एसआईआर-2026 की जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। रोडवेज की बसों पर पोस्टर चस्पा होंगे। रेलवे, मंडी सचिव, एलआईसी, सीएमएचओ, श्रम आयुक्त, आयकर विभाग, आरएनटी मेडिकल कॉलेज, पशुपालन, डीओआईटी और एनसीसी को भी सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए हैं।

Similar News