उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

By :  vijay
Update: 2024-09-20 14:25 GMT

उदयपुर / नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर द्वारा उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे 65 विभिन्न जिलों से उर्वरक विक्रेता एवं उप विक्रेताओ ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सयुक्त कृषि संचालक सुधीर वर्मा एवं राज्य प्रबंधक एनएफएल राजस्थान श्री अनुरोध कुमार सक्सेनाकी अध्यक्षता मे सम्पन्न किया गया। एन एफ एल जयपुर से क्षेत्रीय प्रबंधक अमन कुमार ने मंच का संचालन करते हुए कंपनी के समस्त उत्पादों के बारे मे बताया। तकनीकी सत्र मे महाराणा प्रताप कृषि एवं तकनीकी विश्वविध्यालय से डॉ. धरम पाल डुडी द्वारा उर्वरक विक्रेताओ को आने वाली रबी सीजन की सफलों के रखरखाव तथा उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश के बारे मे अति आवश्यक जानकारी दी। वर्मा ने समय पर पोस से स्कन्ध निस्तारण, उर्वरकों की गुणवत्ता, नैनो यूरिया तथा नैनो डी ऐ पी को विकल्प के रूप कृषि मे उपयोग करने की सलाह दी साथ ही साथ वर्तमान समय मे उर्वरकों की कालाबाजारी न करने का आदेश देते हुए उर्वरकों को उचित दामों पर कृषकों को उपलब्ध करवाने के आदेश दिए। अनुरोध कुमार सक्सेना ने आने वाले रबी सीजन मे उर्वरकों की आपूर्ति एवं उपलब्धता के बारे मे सभी उर्वरक विक्रेताओ से चर्चा की। कृषि विभाग से सहायक कृषि संचालक डी.पी.सिंह द्वारा विक्रेताओ को उर्वरक लाइसेंस के नवीनीकरण एवं कृषि विभागीय जानकारी दी गई।

Similar News