दिगम्बर जैन समाज के पर्वाधिराज दस लक्षण महापर्व रविवार से: दस दिनों तक बहेगी धर्म ज्ञान की गंगा, होंगे विविध धार्मिक अनुष्ठान

400 से अधिक जोड़े दस लक्षण विधान में लेंगे भाग

Update: 2024-09-07 10:05 GMT

उदयपुर। गोवर्धन विलास हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित गमेर बाग धाम में श्री दिगम्बर जैन दशा नागदा समाज चेरिटेबल ट्रस्ट एवं सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में गणधराचार्य कुंथुसागर गुरुदेव के शिष्य बालयोगी युवा संत मुनि श्रुतधरनंदी महाराज, मुनि उत्कर्ष कीर्ति महाराज, क्षुलक सुप्रभात सागर महाराज के सान्निध्य में प्रतिदिन वर्षावास के आयोजन की धूम जारी है।

चातुर्मास समिति के महावीर देवड़ा, पुष्कर जैन भदावत, दिनेश वेलावत व कमलेश वेलावत ने संयुक्त रूप से बताया कि दिगम्बर जैन समाज के तप, संयम एवम त्याग के दस दिवसीय पर्यूषण दसलक्षण महापर्व रविवार 8 सितम्बर से प्रारंभ होकर 17 सितम्बर को पूर्ण होंगे। पर्वाधिराज पर्व दस लक्षण महापर्व के तहत प्रतिदिन प्रात: 6 से 7 बजे जिनेन्द्र अभिषेक, शान्तिधारा, 7 से 9 बजे तक नित्य नियम, विधान पूजन, 9 से 10 बजे तक गुरुदेव प्रवचन, दोपहर 3 से 4 बजे तक तत्वार्थ सूत्र वाचन, सायं 6 से 7 बजे तक प्रतिक्रमण एवं ध्यान एवं रात्रि 7 से 8.30 बजे तक आनन्द यात्रा, प्रश्नमंच का आयोजन होगा। दस दिवसीय पर्व के तहत 8 सितम्बर को उत्तम क्षमा धर्म, 9 को उत्तम मार्जव धर्म, 10 को उत्तम आर्जव धर्म, 11 को उत्तम शौच धर्म, 12 को उत्तम सत्य धर्म, 13 को उत्तम संयम धर्म, 14 को उत्तम तप धर्म, 15 को उत्तम त्याग धर्म, 16 को उत्तम आकिंच्यन धर्म, 17 को उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म पर विविध धार्मिक क्रियाएं आयोजित होगी। उसके बाद सभी श्रावक-श्राविकाओं द्वारा सामूहिक क्षमायाचना पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान कई श्रावक-श्राविकाओं द्वारा दो दिन से लेकर दस दिन तक उपवास व वास रख कर साधना करेंगे।


चातुर्मास समिति की मंजु गदावत, सुशीला वेलावत ने बताया कि शनिवार को बालयोगी युवा संत मुनि श्रुतधरनंदी महाराज के सान्निध्य में श्रावक-श्राविकाओं ने गमेर बाग धाम में बिराजित मूलनायक भगवान की नित्य नियम पूजा-अर्चना की। उसके बाद पंचामृत अभिषेक एवं शांतिधारा की। वहीं कई श्रावक-श्राविकाओं ने मुनि संघ से आशीर्वाद लिया। चातुर्मास समिति के भंवरलाल गदावत ने बताया कि शनिवार को मुनिश्री का पाद प्रक्षालन, दीप प्रज्जवलन, धर्मसभा के पूर्व शंतिधारा, अभिषेक, शास्त्र भेंट, चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन जैसे मांगलिक आयोजन हुए। शाम को सभी श्रावक-श्राविकाओं ने मुनि संघ की आरती की।

सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, महामंत्री सुरेश पद्मावत व चातुर्मास समिति के विजयलाल वेलावत व हेमेन्द्र वेलावत ने संयुक्त रूप से बताया कि इस दौरान आयोजित धर्मसभा में बालयोगी युवा संत श्रुतधरनंदी महाराज ने कई प्रकार के रोचक विषयों पर अपने प्रवचन दिए।

कार्यक्रम का संचालन लोकेश जैन जोलावत ने किया। इस अवसर पर पुष्कर जैन भदावत, दिनेश वेलावत, कमलेश वेलावत, भंवरलाल गदावत, भंवरलाल देवड़ा, मंजु गदावत, सुशीला वेलावत, बसन्ती वेलावत, भारती वेलावत, शिल्पा वेलावत, अल्पा वेलावत सहित सकल जैन समाज के सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे।

Similar News