ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2026: प्रत्येक गिरदावर सर्किल में कृषि शिविर आयोजित

Update: 2026-01-19 14:10 GMT


उदयपुर, । राज्य सरकार ने किसानों एवं पशुपालकों को नवीन कृषि तकनीक, योजनाओं और सरकारी लाभों से जोड़ने के उद्देश्य से एक व्यापक पहल की है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में 16 जनवरी को आयोजित ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2026 ( ग्राम-2026) की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रम में प्रदेश के प्रत्येक गिरदावर सर्किल पर एक दिवसीय विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक कृषकों एवं पशुपालकों की एग्रीटेक मीट में सहभागिता सुनिश्चित करते हुए उन्हें विभिन्न विभागीय योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ दिया जाएगा।

बसंत पंचमी से होगा शुभारंभ

शिविर आयोजन को लेकर कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती मंजू राजपाल ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। इसके अनुसार शिविरों का शुभारंभ बसंत पंचती के शुभ अवसर पर होगा। शिविर 24, 25, 31 जनवरी, 1 फरवरी एवं 5 से 9 फरवरी 2026 को कुल 10 दिवस में आयोजित होंगे। शिविरों का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहेगा।

यह है उद्देश्य

शिविरों का उद्देश्य किसानों एवं पशुपालकों की ग्राम-2026 में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ ही राज्य सरकार की कृषि एवं संबद्ध योजनाओं की जानकारी देना, योजनाओं का तत्काल लाभ एवं ऑन-स्पॉट मार्गदर्शन तथा ग्रामीणों को तकनीक, नवाचार और बाजार से जोड़ना है। शिविरों के दौरान कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, पशुपालन एवं डेयरी, मत्स्य पालन, सहकारिता, जल संसाधन, ऊर्जा, उद्योग, आपदा प्रबंधन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की सहभागिता रहेगी।

तैयारियां प्रारंभ

राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप शिविर आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। जिला कलक्टर के निर्देशन में जल्द से ही गिरदावर सर्कल वार शिविर कार्यक्रम जारी किए जाएंगे। वहीं सभी संबंधित विभागों की ओर से भी शिविरों में संपादित किए जाने वाले कार्योंं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

Similar News