जोगी तालाब हलचल । हंसमुख सेवा संस्थान द्वारा जोगी तालाब गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर वितरित किए गए।
संस्थान के संस्थापक भगवान व्यास ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया और उन्हें नियमित रूप से स्कूल आने तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष महेश जोशी, सचिव तख्तसिंह राठौड़, उपाध्यक्ष प्रवीण बामनिया, विद्यालय के प्रधानाचार्य रामावतार जी सहित कई शिक्षक और सदस्य उपस्थित थे।