आईसीएआई उदयपुर का भव्य दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन ‘प्रज्ञान’ 20-21 दिसंबर को

Update: 2025-11-22 08:16 GMT

 

उदयपुर, । इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की उदयपुर शाखा आईसीआईए सीआईआरसी द्वारा प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी के तत्वावधान में 20 एवं 21 दिसम्बर 2025 को भव्य दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन—"प्रज्ञान - पाथवे टू प्रोफेशनल विजडम" का आयोजन 100 फीट रोड़ स्थित सॉलिटेयर गार्डन एवं बैंक्वेट में किया जा रहा है। झीलों की नगरी अपनी ऐतिहासिक शान और प्राकृतिक सौंदर्य के साथ इस बड़े आयोजन की मेजबानी करेगी।

उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने बताया कि सम्मेलन में जीएसटी, ब्लैक मनी, इनकम टैक्स, कंपनीज़ एक्ट, कैपिटल मार्केट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों पर इंटरैक्टिव सेशन होंगे। इसके साथ प्रेरक सत्र, सांस्कृतिक संध्या और डेलिगेट्स व उनके परिवारजन के लिए गाला डिनर भी रखा गया है। अध्यक्ष माहेश्वरी ने बताया कि आयोजन को लेकर शनिवार को सेक्टर 14 स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की उदयपुर शाखा में पोस्टर का विमोचन किया गया।

शाखा उपाध्यक्ष सीए चिराग धर्मावत ने बताया कि हर वर्ष 1000 से अधिक प्रतिभागी इस राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेते हैं और इस वर्ष देशभर से ख्यातनाम वक्ताओं की उपस्थिति के चलते भारी सहभागिता की उम्मीद है। शाखा सचिव सीए धर्मेन्द्र कोठारी ने बताया कि पंजीकरण प्रारंभ हो चुका है और सदस्यों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

शाखा कोषाध्यक्ष सीए सौरभ गोलछा ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी शहर के कई प्रमुख कॉरपोरेट्स, बैंकिंग एसोसिएशन तथा अन्य संस्थाएँ सम्मेलन के सहयोगी एवं विज्ञापन साझेदार के रूप में सम्मिलित हो रही हैं, जिससे कार्यक्रम को और अधिक भव्य स्वरूप प्राप्त होगा।

सीआईसीएएसए चेयरमैन सीए कपिल जोशी, सीआईसीएएसए सदस्य सीए अरुणा गेलड़ा तथा सीए अंशुल कटेजा सहित पूरी टीम इस सम्मेलन को यादगार बनाने हेतु सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। कार्यक्रम हेतु विभिन्न समितिया बनाकर 100 से अधिक सीए तैयारियों में जुटे हुए है।

Similar News