उदयपुर, । उदयपुर डाक मंडल में वर्तमान में पीएलआई/आरपीएलआई विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य अधिकाधिक नागरिकों, सरकारी कर्मचारियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थियों को डाक जीवन बीमा योजनाओं से जोड़ना है, जिससे उन्हें कम प्रीमियम में उच्च बोनस, कर लाभ तथा सुरक्षित बीमा सुविधा का लाभ मिल सके।
शुक्रवार को इस अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई। उदयपुर मंडल के फील्ड ऑफिसर दीपक गुप्ता द्वारा मात्र एक दिन में 08 बीमा प्रस्ताव प्राप्त किए गए, जिनकी कुल बीमित राशि 1.34 करोड़ है। इन प्रस्तावों के विरुद्ध प्राप्त प्रथम प्रीमियम राशि दो लाख तरयासी हजार दो सौ पच्चास रूपये रही है, जो मंडल की उपलब्धियों में एक उल्लेखनीय मील का पत्थर है। डाक विभाग की पीएलआई एवं आरपीएलआई योजनाएँ अपनी विश्वसनीयता, न्यूनतम प्रीमियम, उच्च बोनस दर एवं डिजिटल सेवाओं के कारण जनता में तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं।
प्रवर अधीक्षक उदयपुर डाक मण्डल अक्षय गाड़ेकर द्वारा सभी नागरिकों एवं पात्र कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वे इस अभियान का लाभ उठाएँ एवं अपने परिवार के आर्थिक भविष्य को सुरक्षित करने हेतु इन योजनाओं से जुड़ें।