किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए अंतर-विभागीय कार्यशाला आयोजित’

Update: 2025-11-12 19:30 GMT

उदयपुर,  । राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) के सहयोग से उदयपुर में अंतर-विभागीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए कार्यरत प्रमुख सरकारी विभागों के बीच समन्वय को मजबूत बनाना था।

उदयपुर, सलूंबर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद एवं प्रतापगढ़ के शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला अधिकारिता और बाल अधिकारिता विभाग के 120 प्रतिनिधियों ने इस कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला में किशोरियों की संवेदनशीलताओं को दूर करने और विशेष रूप से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बालिकाओं के लिए किशोरी-हितैषी सेवाओं तक पहुँच सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई। यह पहल शिक्षा विभाग और यूएनएफपीए द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की बालिकाओं की चुनौतियों का समाधान करने के लिए एक सशक्त और सतत् बहु-क्षेत्रीय ढाँचा स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह सहयोग किशोरियों के सर्वांगीण विकास, सुरक्षा और सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।

Tags:    

Similar News