जीतो प्रीमियर लीग का फाइनल मैच एवं समापन समारोह आज

By :  vijay
Update: 2025-01-11 12:21 GMT

उदयपुर,  । जैन समाज की अग्रणी संस्था जैन इन्टरनेशनल ट्रेड ओर्गेनाईजेशन (जीतो) उदयपुर द्वारा फील्ड क्लब मैदान पर आयोजित जीतो प्रीमियर लीग के चौथे दिन शनिवार को 9 रोमांचक मुकाबले हुए। जीतो उदयपुर अध्यक्ष यशवंत आंचलिया व मुख्य सचिव अभिषेक संचेती ने संयुक्त रूप से बताया कि टूर्नामेंट का चौथे दिन पहला मैच सुराणाा इण्डियंस बनाम बडोला हुण्डई के बीच हुआ जिसमें सुराणा इण्डियंस ने 73 रन से रोमांचक जीत हासिल की। जिसमें मैन ऑफ द मैच सौरभ जैन रहा। दूसरे मुकाबले में महिला प्रतिभागियों के मैच में पाश्र्वनाथ बिल्डर्स इक्लेव ने मेवाड़ पॉलिटेक्स को हराया। वूमेन ऑफ द मैच इशिका बाबेल रही। तीसरे मैच में गृहसज्जा ने अर्चना सुपर इलेवन को हराया। वुमेन ऑफ द मैच रंजना रही। चौथे मुकाबले में परीम पार्क टाईटन्स ने मीनाक्षी एमएस 2 डिफेन्डर्स को 98 रनों के साथ जबरदस्त हराया। मैन ऑफ द मैच यश जैन रहा। पांचवें मैच में कड़े मुकाबले के साथ करधर वारियर्स ने सोलिटियर इलेवन को हराया। मैन ऑफ द मैच मीत कोठारी रहा। छ:ठे मैच में महावीर इलेवन ने आलोक पगारिया टाइगर्स को 8 विकेट से हराकर रोमांचक तरीके से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच एशित रहा। सातवें मैच में बालाजी वारियर्स ने बापना किंग्स इलेवन को 23 रनों से हराया। मैन ऑफ द मैच संयम हिरण रहा। आठवें मैच में एसएनजी दिगम्बर्स ने एदावित एवेजंर्स को 23 रन से हराकर मुकाबला जीता। मैन ऑफ द मैच त्वरित जैन रहा। नवें मैच में नेशनल सुपर किंग्स ने केसरी गोल्ड को 7 विकेट से हराकर मैच जीता। मैन ऑफ द मैच देवांश कोठारी रहा।

मुख्य सचिव संचेती ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, सम्मानित अतिथि के रूप में रजनी डांगी, फील्ड क्लब उपाध्यक्ष राकेश चोरडिया, सचिव उमेश मनवानी, संयुक्त सचिव पंकज कनेरिया थे। उन्होने बताया कि लीग मुकाबलों को लेकर समाज व महिलाओं में भारी उत्साह बना हुआ है तथा शहर के हर क्षेत्र से समाजजन मैच देखने के लिए पहुंच रहे है।

इस अवसर पर लीग निदेशक नितुल चण्डालिया, एडवाईजर राजकुमार फत्तावत, अध्यक्ष यशवंत आंचलिया, संयोजक लोकेश कोठारी, राजेन्द्र जैन, अभिषेक संचेती, लेडिज विंग अध्यक्षा अंजलि सुराणा, प्रतीक हिंगड़, युथ विंग अध्यक्ष दिव्यद दोशी, सुनील मारू, धू्रव सिंघवी, जीतो मार्गदशक नरेन्द्र सिंघवी सहित कई खिलाड़ी एवं समाजजन मौजूद रहे।

- जीतो प्रीमियर लीग में फाइनल आज

लीग निदेशक नितुल चण्डालिया ने बताया कि फील्ड क्लब मैदान पर चल रही जीतो प्रीमियर लीग में फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। जीतो उदयपुर चैप्टर द्वारा आयोजित सकल जैन समाज के इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 52 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें 36 टीमें पुरुष वर्ग और 16 टीमें महिला वर्ग से हैं।  

Similar News