उदयपुर,। शिक्षा विभाग का 32वां राज्य स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी पुरस्कार एवं सम्मान समारोह 2024 गुरूवार को वेटेरनरी ऑडिटोरियम बीकानेर में आयोजित हुआ।
मुख्य जिला षिक्षाधिकारी महेंद्र जैन ने बताया कि समारोह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीताराम जाट ने जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, प्रारम्भिक उदयपुर
कार्यालय के संस्थापन अधिकारी अजय कोठारी तथा संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा, उदयपुर संभाग के अतिरिक्त प्रषासनिक अधिकारी गजेन्द्र लौहार को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। इसमें शॉल, बेज, श्रीफल के साथ सम्मान स्वरूप 11 हजार रूपए, प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। श्री कोठारी एवं श्री लौहार ने कार्यालय संचालन में उल्लेखनीय कार्य में अपना योगदान देकर उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य कर विभाग की प्रतिष्ठा बढाई है।