आबादी के पास पहुंचे लेपर्ड, रात में भी दिखे, ग्रामीण सतर्क, वन विभाग से गश्त की मांग
उदयपुर |उदयपुर जिले के खेरवाड़ा क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब जवास गांव के बेहद नजदीक पहाड़ियों में लेपर्ड की चहलकदमी देखी गई। जंगल से सटे इलाके में दो लेपर्ड नजर आने से ग्रामीणों में भय और कौतूहल दोनों का माहौल बन गया। लोगों ने अपनी आंखों के सामने लेपर्ड का मूवमेंट देखा और पूरे घटनाक्रम को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
खेरवाड़ा कस्बे से करीब 11 किलोमीटर दूर स्थित जवास गांव से जुड़े वीडियो सामने आए हैं। इनमें एक वीडियो में लोगों की आवाजाही देखकर एक लेपर्ड पहाड़ी की ओर भागता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरे वीडियो में रात के समय दो लेपर्ड शांत बैठे हुए नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह नजारा आबादी क्षेत्र के बेहद करीब देखा गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जवास रावला के पीछे स्थित पहाड़ी इलाके में अक्सर लेपर्ड का मूवमेंट रहता है, लेकिन इस बार वे पहले से कहीं ज्यादा नजदीक दिखाई दिए। ग्रामीणों के अनुसार पास ही बहने वाली नदी पर भी कई बार लेपर्ड को पानी पीते देखा गया है। दो दिन पहले जब उन्हें देखा गया तो वे पहाड़ी से नीचे की ओर आए हुए थे और रात के समय भी उनकी मौजूदगी दर्ज की गई थी। इसके बाद फिलहाल लेपर्ड नजर नहीं आए हैं।
बार बार लेपर्ड दिखने से गांव में डर का माहौल है और लोग खासकर बच्चों और पशुओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।