संगीतमय नमस्कार महामंत्र जाप के साथ हुई 1008 दीपों की महाआरती

उदयपुर । सकल जैन समाज उदयपुर की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्म कल्याणक महोत्सव के आयोजनों की श्रृंखला में 12वें दिन बुधवार को 100 फीट रोड स्थित शुभ केसर गार्डन में महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में जेएसजी मेवाड़ रिजन की ओर से शाम 7.30 बजे नवकार महामंत्र जाप एवं 1008 दीपों की महा आरती का आयोजन हुआ। 1008 दीपों की महाआरती से पूरा महौल भक्तिमय बन गया।

महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में जेएसजी इन्टरनेशनल फेडरेशन मेवाड़ रिजन के सहयोग से भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत नमस्कार महामंत्र का जाप एवं 1008 दीपों की महाआरती की गई। समारोह में मुख्य अतिथि शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त राहुल जैन, भारतवर्षीय 18000 दशा हुमड़ दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष दिनेश खोड़निया, नाकोड़ा ज्योतिष कार्यालय के कांतिलाल जैन, सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, रेल मंत्रालय में आईएएस प्रांजुल जैन, महिला समृद्धि अर्बन कॉपरेटिव बैंक की चेयरमैन किरण जैन का मेवाड़ी पगड़ी, उपरणें व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
जेएसजी मेवाड़ रीजन के अध्यक्ष अरूण माण्डोत एवं सचिव आशुतोष सिसोदिया ने बताया कि संगीतमय नमस्कार महामंत्र जाप को दो गायक कलाकरों ने निराली जैन विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने अलग अलग धुनों में नवकार मंत्र जाप से माह महावीर मय कर दिया। उसके बाद जय-जय महावीर ने खम्मा रे खम्मा..., हम जैन है...., बजाओ ढोल महावीर आए हैं...., त्रिशला जागृति मंच ने जन्म कल्याणक आया..., गानों की तर्ज पर प्रस्तुति देते हुए सैकड़ों की संख्या में उपस्थित धर्म प्रेमी बन्धुओं ने नमस्कार महामंत्र का जाप किया। चित्तौड़ा महिला मंडल ने नवकार चालीसा... बीजेएस किड्स नवकार , बीजेएस गल्र्स विंग द्वारा पारसनाथ स्तुति, त्रिशला मंच जैन जागृति महिला संस्थान ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर समा बांध दिया।
समारोह का शुभारंभ अतिथियों के दीप प्रज्ज्वनल एवं नमस्कार महामंत्र के सामूहिक मंगलाचरण से हुआ एवं शब्दों द्वारा स्वागत जेएसजी मेवाड़ रिजन के अध्यक्ष अरूण माण्ड़ोत द्वारा किया गया। आभार सचिव आशुतोष सिसोदिया द्वारा ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सुन्दर संंचालन डॉ. सोनिका जैन ने किया गया।
समारोह में अरुण मांडोत, पारस ढेलावत, आशुतोष सिसोदिया, जितेंद्र हरकावत, हिमांशु मेहता, अर्जुन खोखावत, पूरन मल मेहता, मंजू गांग, मधु खमेसरा, रचना गलुण्डिया, श्याम नागौरी, चंद्र प्रकाश चोरडिय़ा, महेंद्र तलेसरा, विनोद फान्दोत, महावीर चपलोत, दीपक सिंघवी, भूपेंद्र गजावत, जितेंद्र सिसोदिया, अशोक कोठारी, अरुण मेहता, नितिन लोढ़ा, ललित कोठारी, यशवंत आंचलिया, मनीष गलूंडिया आदि उपस्थित थे।
- महावीर जयंती पर विशाल शोभायात्रा आज
परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याण महोत्सव पर 10 अप्रेल गुरुवार को भव्य शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से समाज सेवी प्रमुख व्यवसायी दिनेश खोड़निया के झण्डारोहण से प्रारंभ होगी। ध्वजा रोहण समारोह में पंजाब के राज्यपाल व चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया, सहकारिता मंत्री गोतम दक, शहर विधायक ताराचंद जैन, सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से सुबह 8.30 बजे प्रारम्भ होगी जो सूरजपोल, बापूबाजार, देहलीगेट, भोपालवाडी, बडा बाजार, घण्टाघर, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, देहली गेट होते हुए पुन: नगर निगम प्रांगण में पहुंचेगी।
संयोजक सुधीर चित्तौड़ा ने बताया कि शोभायात्रा का आकर्षण हाथी, 11 घोड़े, 11 बैण्ड, 41 स्केटिंग वाले बच्चें, 1008 दुपहिया वाहन, 21 झांकियां, रथ, सप्तकिरण रथ आदि मुख्य होंगे। शोभायात्रा में 25 हजार से अधिक जैन धर्मावलम्बी पुरुष श्वेत परिधान एवं महिला चुन्दड़ी में अपनी अगल छटा निखारेगी। शोभायात्रा के मार्ग में 108 स्वागत द्वार एवं 31 से अधिक स्थानों पर प्रभावना के काउन्टर रहेगें। सबसे पीछे सफाई रथ भी व्यवस्था की दृष्टि से चलता रहेगा। शोभायात्रा के समापन पर नगर निगम प्रांगण में श्री खण्डेलवाल दिगम्बर जैन संस्थान चित्रकुट नगर की ओर से शीतल ठण्डाई वितरित की जाएगी और केआरई अरिहंत ग्रुप के निदेशक आदिश खोड़निया परिवार की ओर से प्रभावना वितरित की जाएगी।
- शोभायात्रा में इनकी रहेगी झांकियां
संयोजक विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि शोभायात्रा में विभिन्न समाज, संगठनों एवं विद्यालयों की पर्यावरण, स्वच्छ भारत अभियान, भगवान महावीर के सिद्धांत, देशभक्ति, जल संरक्षण, सेवा एवं परोपकार, नशामुक्ती, शाकाहार, सामाजिक कुरूतियों की रोकथाम व महिला सशक्तिकरण विषय पर आधारित 22 झांकियां चलेगी। शोभायात्रा में समाज विभिन्न संगठनों, विद्यालय व झांकियों में प्रतिस्पर्धा रखी गई है। जिमसें विजेताओं को पारितोषिक दिया जाएगी। शोभायात्रा में सभी पुरूष श्वेत परिधान एवं महिलाएं चुदड़ में शामिल होगी।
- बीजेएस के 60 सदस्य संभालेंगे प्रभावना वितरण की जिम्मेदारी
भारतीय जैन संघटना उदयपुर के अध्यक्ष दीपक सिंघवी ने बताया कि महावीर जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा के समापन पर केआरई अरिहंत ग्रुप के आदिश खोड़निया के सहयोग सभी धर्मावलम्बियों को प्रभावना वितरित की जाएगी जिसमें भारतीय जैन संघटना के 60 महिला व पुरूष सदस्य प्रभावना वितरण की सम्पूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे।
जेजेसी के 100 से अधिक कार्यकर्ता करेंगे शोभायात्रा का संचालन
जैन जागृति सेन्टर उदयपुर के अध्यक्ष अरूण मेहता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शोभायात्रा की जिम्मेदारी जेजेसी को मिली है जिसे जेजेसी परिवार के 100 महिला व पुरुष सदस्य अलग-अलग टूकडियों में विभाजित होकर शोभायात्रा का संचालन करेंगे। पूरे मार्ग में एस्कोर्ट एवं अन्य माध्ममों से रूट क्लियरेंस करते हुए शोभायात्रा को सही रूप से संचालित करेंगे।