दूरस्थ जनजाति क्षेत्र में चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-09-28 14:14 GMT


उदयपुर, । वनवासी कल्याण परिषद् द्वारा दूरस्थ जनजाति क्षेत्र में 20 स्थानों पर चिकित्सा शिविरों का आयोजन होगा। इसके लिए जयपुर से 50 डॉक्टरों की टीमें शनिवार को प्रदेश कार्यालय उदयपुर से रवाना की गई।क्षेत्र में मौसमी बीमारियों की गंभीरता को देखते हुए जयपुर से पधारे डा. के.एल. चावड़ा, डा. अजेन्द्र वार्ष्णेय, डा. सीताराम, डा. पीसी रांका, डा. हरनूर पन्नु, डा. देवांश सुराणा, डा. अशोक माथुर, डा. रंजन, डा. वंदना शर्मा, डा. गोविन्द माथुर अपनी अपनी टीम के साथ जयपुर में वनवासी कल्याण परिषद् के अध्यक्ष हरेश्वर छीपा वनवासी क्षेत्र के सुदूर गांवों में 20 स्थानों पर कैम्प करेंगे। इस अवसर पर उदयपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. शंकर बामणिया ने जयपुर से आए डाक्टरों को क्षेत्र की विषमताओं और चिकित्सकीय जरूरतों के बारे में जानकारी देकर सभी टीमों को हरी झंडी दिखाकर सेवा कार्य हेतु प्रस्थान किया। इस अवसर पर राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद् के प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश कुलमी, महामंत्री, घेवर चंद जैन, उपाध्यक्ष जगदीश जोशी, मंत्री मोहन जैन, सह मंत्री शंकरलाल पटेल, गोपाललाल कुमावत, राजेन्द्र प्रकाश शर्मा, चिकित्सा आयाम प्रमुख डा. राजेश मलिक, रमेश सोनी उपस्थित रहे।

यहां होंगे शिविर

वनवासी कल्याण परिषद के घेवरचंद जैन ने बताया कि क्षेत्र में उदयपुर के सदकड़ी, बोरीपाल, पाटिया, दमाणा, धोलिया, बलीचा, नयावास, सुलाव, बछार, मादड़ी, देवास, बायड़ी, घोड़ी, मेरपुर, उखलियात, पीपला, कणुजा, घरट, मालप, और रोहनवाड़ा, उचकी गांवों में ये मेडिकल कैंप आयोजित होंगे।

Similar News