सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न समितियों की बैठक आयोजित

Update: 2025-04-22 11:22 GMT
  • whatsapp icon

उदयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिला कलक्टर के निर्देशानुसार विभाग की एससी / एसटी एट्रोसिटी, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, लोकल लेवल कमेटी, माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम, नशामुक्त भारत अभियान तथा नवजीवन योजना अन्तर्गत गठित विभिन्न जिला स्तरीय समितियों की बैठक कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में आयोजित हुई।

विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि जिले के विभिन्न पुलिस थानों में एट्रोसिटी संबंधित एफआईआर स्तर के 29 तथा चालान स्तर के 12 प्रकरण लंबित है ऐसे में बैठक में उक्त लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने एवं पीडि़तों को त्वरित राहत प्रदान करने के संबंध में चर्चा हुई, साथ ही दहेज संबंधी मामलों मे सावधानी एवं सर्तकता पूर्वक अनुसंधान करने, नशामुक्त भारत अभियान के तहत् नशे के विरुद्ध व्यापक प्रचार.प्रसार करने संबंधित निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में पुलिस,महिला अधिकारिता, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar News