मिसेज इंडिया इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट का आयोजन 16 नवंबर को

Update: 2025-11-10 19:30 GMT

उदयपुर, । ड्रीमव्हिस्लर प्रोडक्शन 16 नवंबर को उदयपुर शहर में जस्ता राजपूताना रिसोर्ट में ग्रैंड एनिग्मा डिज़ाइनर फैशन वीक और जितेंद्र सिंह चौधरी द्वारा वीएमएस मिस एंड मिसेज इंडिया इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम में शीर्ष 10 डिज़ाइनर अपने डिज़ाइनर कलेक्शन का प्रदर्शन करेंगे और पूरे भारत से 60 मॉडल्स रैंप पर वॉक करेंगी। मुंबई से हमारी सेलिब्रिटी शोस्टॉपर रितु सिंह, अदिति मिश्रा, श्रुति दुबे और हेमल शाह किसी एक डिज़ाइनर ब्रांड के लिए शोस्टॉपर के रूप में वॉक करेंगी। उदयपुर क्रिएशन ग्रुप के हमारे डिज़ाइनर और समर्थक राजेश शर्मा, सूरत से आरके डिज़ाइनर, मुंबई से पलक गोस्वामी डिज़ाइनर और पूरे भारत से अन्य सभी डिज़ाइनर इस कार्यक्रम में भाग लेंगे और मुंबई से अंतर्राष्ट्रीय फैशन कोरियोग्राफर जी मयूर कृष्ण राव सभी मॉडल्स प्रतिभागियों को ग्रूमिंग प्रदान करेंगे। कार्यक्रम का प्रबंधन एनिग्मा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में सौरभ एंटरटेनमेंट, इटारसी से अमित जायसवाल और रायपुर से वीएमएस ग्रुप का सहयोग रहेगा। मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह राठौड़ होंगे ।

Similar News