शराब पार्टी के बाद मर्डर,आरोपी डिटेन:घर से कुछ दूर पार्टी करने गए, पुराने झगड़े को लेकर विवाद बढ़ा तो कुल्हाड़ी से किए वार

Update: 2026-01-14 10:19 GMT

उदयपुर । जिले के झाड़ोल इलाके में मामूली विवाद में हत्या हो गई। दोनों मौसेरे भाई घर से कुछ दूरी पर ही साथ बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे, तभी पुराने झगड़े को लेकर विवाद बहस हो गई। इसी दौरान आवेश में आए बड़े भाई ने छोटे भाई को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मामला बाघपुरा के देवीनपाड़ा मादड़ी गांव का है, जहां देर शाम को शराब पीने के दौरान पूरी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है।

घर से कुछ दूरी पर मंगलवार शाम को दोनों शराब पी रहे थे। इसी दौरान बड़े भाई मनीष ने कुल्हाड़ी से एक के बाद एक कई वार किए। जिससे मनीष गंभीर घायल हो गया। इसके बाद कुछ देर बाद परिजन जब उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे तो डॉक्टर्स ने उसे डेड घोषित कर दिया।

माना जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। मामला बाघपुरा के पास देवीनपाड़ा मादड़ी गांव की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए झाड़ोल मोर्चरी में रखवाया।

बाघपुरा थानाधिकारी वेलाराम ने बताया कि बेडनपाड़ा निवासी मन्नालाल उर्फ मनीष (20) पिता केशु लाल कसौटा की मौत हो गई। परिजनों की सहमति से शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। दोनों मजदूरी करते है।

Tags:    

Similar News

एमएलए ने दी एमए की परीक्षा...: बेटियों से प्रेरणा पाकर लौटे शिक्षा की राह पर